एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 17 August, 2013

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

17 अगस्त 2013

भारत की टॉप 20 मोस्ट वांटेड लिस्ट में शुमार आतंकी टुंडा गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार देर रात भारत नेपाल सीमा पर आंतकी अब्दुल करीम टुंडा को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। वह भारत के टॉप 20 मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की सूची में शामिल है। दिल्ली पुलिस शनिवार को उसे दिल्ली की अदालत में पेश करेगी।गौरतलब है कि 26/11 के मुंबई हमलों के बाद पाकिस्तान को सौंपे गए डोजियर में टुंडा का नाम 15वें स्थान पर था। टुंडा 1990 के दशक में मुंबई, हैदराबाद और दिल्ली में धमाकों में आरोपी है। टुंडा आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के अलावा जैश ए मोहम्मद और मरकज अल दावा से भी जुड़ा रहा है। मरकज अल दावा का ही नाम अब जमात-उद-दावा कर दिया गया है।

बाघ-इंसान को एक-दूसरे से बचाएंगे इंफ्रारेड कैमरे

इंसानों और बाघों को एक-दूसरे से बढ़ते खतरे को देखते हुए अब देश भर में इनकी सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जाएगा। इसके लिए सभी बाघ अभयारण्यों में आधुनिक तकनीक वाले हाई डेफनीशन इंफ्रारेड कैमरे लगाए जाएंगे। इनके दायरे में इंसान के घुसते ही ये संवेदनशील कैमरे चेतावनी जारी कर देंगे। इसी तरह बाघ ने गलती से सीमा पार करने की कोशिश की, तो वह भी पकड़ में आ जाएगा।

ये बहुत अधिक रिजोल्यूशन वाले इंफ्रारेड कैमरे अंधेरे में भी तस्वीर ले सकते हैं। हर मौसम में ये पांच किलोमीटर तक के दायरे में आने वाली किसी भी चलती-फिरती चीज की तस्वीर कैद कर लेंगे। ये कैमरे चौबीसों घंटे बाघों की मौजूदगी पर तो नजर रखेंगे ही, साथ ही किसी भी खतरे की चेतावनी भी उस अभयारण्य के कंट्रोल रूम को भेज सकेंगे। यह चेतावनी उसी समय केंद्रीय नियंत्रण कक्ष को भी मिल जाएगी।

अब आस्ट्रेलिया ने भी मोदी को दिया निमंत्रण

ब्रिटिश सांसदों द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रण देने के बाद अब बारी आस्ट्रेलिया की थी। आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने मोदी को वहां आने के लिए निमंत्रण दिया है।

गुजरात सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक शुक्रवार को आस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त पैट्रिक सकलिंग ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें आस्ट्रेलिया का दौरा करने का निमंत्रण दिया। उन्होंने मोदी को बताया कि आस्ट्रेलिया की विदेश नीति में भारत का सर्वोच्च स्थान रहा है। साथ ही कहा कि गुजरात के साथ संबंध पिछले दस सालों से हमारी प्राथमिकता में रहे हैं। पैट्रिक और मोदी के बीच शिक्षा, खेल, कृषि, डेयरी तकनीक, जल प्रबंधन और ढांचागत सुविधाओं पर संभावित साझा सहयोग को लेकर भी चर्चा हुई। मोदी ने भी पैट्रिक को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल कृषि तकनीक सम्मेलन और प्रदर्शनी में आने का न्योता दिया।

अब एक विश्वविद्यालय से संबद्ध होंगे सिर्फ 200 कॉलेज

उच्च शिक्षा में सुधारों की गाड़ी तो पटरी पर आई नहीं, फिर भी पढ़ाई-लिखाई की मौजूदा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की सरकारी कोशिशें जारी हैं। विश्वविद्यालयों पर कॉलेजों की संबद्धता का बोझ भारी पड़ रहा है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक यूनिवर्सिटी पर 900 से ज्यादा कॉलेजों की संबद्धता (एफिलिएशन) का बोझ हो, तो वह खुद कितने बेहतर नतीजे दे सकती है। लिहाजा, अब बेहतर पढ़ाई और नतीजों के मद्देनजर एक विश्वविद्यालय से 200 से ज्यादा कॉलेज संबद्ध नहीं किए जा सकेंगे।

भारत की पनडुब्बी ताकत

भारत के पास कुल 15 सबमरीन हैं जिन्हें चक्र, सिंधुघोष और शीशुमार की श्रेणी में बांटा गया है।

आईएनएस चक्र

आइएनएस चक्र पनडुब्बी एक बार में तीन महीने से अधिक समय तक पानी के अंदर रहने में सक्षम है और पोतभेदी मिसाइलों एवं सतह से हवा में मार करने वाले प्रक्षेपास्त्रों से लैस है। आइएनएस चक्र का वजन 8140 टन है। इस पनडुब्बी की लंबाई 110 मीटर और समुद्र में इसकी रफ्तार 43 किमी प्रति घंटा है। 30 नॉटिकल मील की अधिकतम गति के साथ यह पनडुब्बी पानी में 600 मीटर गहराई में चल सकती है। इसे 2012 में नौसेना में शामिल किया गया।

आईएनएस अरिहंत

भारतीय नौसेना पोत आईएनएस अरिहंत परमाणु शक्ति चालित भारत की पहली पनडुब्बी है। इस 6000 टन के पोत का निर्माण उन्नत प्रौद्योगिकी पोत परियोजना के अंतर्गत पोत निर्माण केंद्र विशाखापत्तनम में 2.9 अरब अमेरिका डॉलर की लागत से किया गया है। इसको बनाने के बाद भारत वह छठा देश बन गया जिनके पास इस तरह की पनडुब्बियां है।

आईएनएस सिंधुघोष की श्रेणी में निम्न पनडुब्बियां हैं। सिंधुघोष, सिंधुध्वज, सिंधुराज, सिंधुवीर, सिंधुरत्न, सिंधुकेसरी, सिंधुविजय, सिंधुरक्षक और सिंधुशस्त्र। यह सभी पनडुब्बियां रूस में बनी हैं।
आईएनएस शीशुमार की श्रेणी में शीशुमार, शंकुश, शल्कि, शंकुल नाम से पनडुब्बियां हैं। ये सभी जर्मनी में बनी हैं।

आईएनएस शीशुमार श्रेणी की पनडुब्बियां डीजल और बिजली से चलती हैं। इन्हें जर्मनी की हॉवल्ड स्वेरके डेज्युशे रेफ्ट कंपनी ने तैयार किया है। 26 जुलाई 2009 को स्वदेश निर्मित पहली परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत को लांच किया गया।

पड़ोसियों की ताकत

  • आठ परमाणु पनडुब्बी को लेकर चीन के पास 55 पनडुब्बियां हैं।
  • पाकिस्तान के पास कुल पांच पनडुब्बियां हैं।

इंग्लैंड को बड़ा झटका, चोटिल ब्रेसनन सीजन के लिए बाहर

एशेज में अपनी जीत से गदगद इंग्लैंड टीम के लिए एक बुरी खबर है। उनके तेज गेंदबाज-ऑलराउंडर टिम ब्रेसनन पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से बाकी बची एशेज सीरीज और आगे के अंतरराष्ट्रीय सीजन से बाहर ही रहेंगे।

छह वर्ष बाद घरेलू क्रिकेट में अजय जडेजा की शानदार वापसी

भारत के पूर्व खिलाड़ी और हरियाणा के कप्तान अजय जडेजा ने छह साल बाद घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी टीम को हैदराबाद के खिलाफ 62 रन से शानदार जीत दिलाई।

एक ऐसा खिलाड़ी जिसके लिए लड़ रहे हैं दो देश

सिडनी में जन्में 24 वर्षीय सैम रॉबसन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिसके लिए क्रिकेट इतिहास के दो सबसे पुराने प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया रस्साकशी में जुटे हैं। जी हां, एक तरफ तो दोनों देश एशेज में एक-दूसरे को पीटने की ख्वाइश लिए मैदान पर जंग कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ दोनों देशों के बोर्ड एक खिलाड़ी (रॉबसन) के पीछे पड़े हुए हैं। दोनों देशों का लक्ष्य यही है कि यह खिलाड़ी उनके देश में ही खेले। सैम रॉबसन फिलहाल इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में मिडिलसेक्स से खेलते हैं और मौजूदा काउंटी सीजन के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।रॉबसन पैदा तो ऑस्ट्रेलिया में हुए हैं लेकिन उनकी मां इंग्लैंड के नॉटिंघम शहर से हैं जिस वजह से इस युवा खिलाड़ी को मौजूदा नियमों के मुताबिक न्यू साउथ वेल्स की टीम से ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट में नहीं उतारा जा सकता क्योंकि वह अब भी काउंटी क्रिकेट में ब्रिटिश पासपोर्ट के दम पर खेल रहे हैं, लेकिन ताजा खबरों के मुताबिक जल्द ही सिर्फ रॉबसन के मामले को देखते हुए एक नया नियम ही जारी करने की तैयारी की जारी है जिसके मुताबिक दो पासपोर्ट होने के लिहाज से वह घरेलू क्रिकेट में खेल सकते हैं और जैसे ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस नियम को हरी झंडी देगा, वैसे ही रॉबसन न्यू साउथ वेल्स से खेल सकेंगे।