एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 15 August, 2013

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

15 अगस्त 2013

सिंधुरक्षक में फंसे 18 नौसैनिकों में दो के शव मिले

भीषण हादसे का शिकार हुई भारतीय नौसेना की पनडुब्बी आइएनएस सिंधुरक्षक में फंसे 18 नौसैनिकों में से दो नौसैनिक का शव शुक्रवार को डॉक से मिल गया। नौसेना के सूत्रों ने बताया कि राहत व बचाव कार्य में जुटी टीम ने सैनिकों के शव बरामद किए हैं। हालांकि अब तक उनकी पहचान नहीं हुई है।

प्रणब मुखर्जी ने 11 दोषियों की फांसी की सजा पर लगाई अंतिम मुहर

दया याचिकाएं रद करके रिकार्ड बना रहे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एक बार फिर 11 दया याचिकाओं को खारिज कर उनको मिली फांसी की सजा पर अंतिम मुहर लगा दी है। इसके बाद वह दिवंगत राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा द्वारा रद की गई 16 याचिकाओं से भी आगे निकल गए हैं। अब तक के अपने कार्यकाल में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 17 दया याचिकाओं को रद कर दोषियों की फांसी की सजा पर अंतिम मुहर लगा दी है।

विश्व का पहला थ्रीडी प्रिंटर अंतरिक्ष भेजेगा नासा

विश्व के पहले शून्य गुरुत्व वाले थ्रीडी प्रिंटर को नासा अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर रहा है। इसकी मदद से जरूरत पड़ने पर अंतरिक्ष में ही जरूरी कलपुर्जे या उपकरण बनाए जा सकेंगे। इसे अगले वर्ष अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र के लिए भेजे जाने वाले आपूर्ति मिशन के साथ भेजा जाएगा।

नासा के साथ मिलकर संयुक्त रूप से मिलकर यह प्रिंटर बना रही 'मेड इन स्पेस' कंपनी के शोधकर्ताओं ने बताया कि यह ऐसी पहली डिवाइस है जो पृथ्वी के बाहर उपकरण का निर्माण कर सकती है। शोधकर्ताओं ने दावा किया कि यह प्रिंटर शून्य गुरुत्वाकर्षण में उपकरण बनाने की क्षमता साबित कर देगा।