एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 12 August, 2013

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

12 अगस्त 2013

क्यों खास है आईएनएस विक्रांत?

चार गैस टरबाइन 24 मेगावॉट ऊर्जा पैदा करेंगे। पूरे कोच्चि शहर की बिजली की जरूरत को पूरा करने में सक्षम।

  • 10 हजार वर्ग मीटर का डेक। यानी फुटबॉल के दो मैदानों से भी बड़ा।
  • इसमें लगभग 3500 किलोमीटर लंबी केबल इस्तेमाल की गई है, जो दिल्ली से कोच्चि तक पहुंच सकती है।
  • 260 मीटर लंबा और 62 मीटर चौड़ा। सतह से 50 फीट ऊंचा।
  • 38 हजार टन होगा भार।
  • 56 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार।
  • एक साथ 1550 नौसैनिक रहेंगे तैनात।
  • अर्ली अलार्मिग सिस्टम से लैस। दुश्नमों की पनडुब्बी पास पहुंचने से पहले कर देगा सूचित।
  • अपने साथ 30 लड़ाकू विमान या हेलिकॉप्टर ले जाने में सक्षम।
  • दो-दो रनवे। 45 मिनट में तीस लड़ाकू विमान भर सकते हैं उड़ान।
  • मिग-29 के, स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान व कामोव 31 और वेस्टलैंड सी किंग हेलीकॉप्टरों से लैस होगा।
  • सतह से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की एलआर सैम मिसाइलें भी होंगी तैनात।

फूड सिक्योरिटी पर सभी पार्टियों के बीच अहम बैठक आज

यूपीए सरकार की महत्वाकांक्षी खाद्य सुरक्षा योजना पर सभी पार्टियों के बीच आम राय बनाने के लिए केंद्र ने मंगलवार को एक अहम बैठक बुलाई है। लेकिन इससे पहले ही गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर एक नया शगूफा छोड़ दिया है। मोदी ंने सोमवार को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि इस मसले पर पहले पहले सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की जानी चाहिए। इसके बाद अन्य लोगों से वार्ता होनी चाहिए। सभी पार्टियों के बीच आज होने वाली बैठक में आरटीआई समेत कुछ और मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।

गौरतलब है कि सरकार किसी भी सूरत में खाद्य सुरक्षा विधेयक को राज्यों में लागू करवाना चाहती है। इसके लिए सरकार ने कांग्रेस शासित राज्यों में दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन से शुरू करवाना चाहती है। लेकिन खुद कांग्रेसी मुख्यमंत्री ही इसके खिलाफ दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने जब इसको लागू करने में अपनी परेशानी जताई तो इसके खिलाफ कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी इसको लेकर अपना सख्त रवैया जता चुके हैं।

मुस्लिम परिवार ने सहेजकर रखी हिंदू धर्म की अनमोल थाती

कोई दो सौ साल से भी ज्यादा पुरानी चित्रमय रामायण की मूल प्रति ढूंढ़ ली गई है। अपने समय काल में किन्ही कारणों से भक्तों के हाथ आने से रह गई यह चित्रमय रामायण अखाड़ा तुलसी दास के प्रयासों से अब इंद्रधनुषी रंगों से सजी पुस्तक के रूप में आंखों के सामने है। मंगलवार को तुलसी जयंती पर आयोजित समारोह में यह रचना लोक मानस को समर्पित की जाएगी।

सीमांध्र में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चार लाख कर्मचारी

पृथक तेलंगाना राज्य के गठन का फैसला वापस लिए जाने की मांग को लेकर रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश [सीमांध्र] में चार लाख से अधिक कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है।

गौरतलब है कि कर्मचारियों ने पृथक तेलंगाना राज्य के गठन का फैसला वापस लिए जाने की मांग को लेकर हड़ताल बुलाई है। सोमवार आधी रात के बाद से 12,000 बसों का परिचालन रुक जाने से यहां सड़क यातायात ठप्प हो गया है। आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम [एपीएसआरटीसी] के कर्मचारियों ने भी इस हड़ताल में हिस्सा लिया है।

पाकिस्तान की सीनाजोरी, भारतीय उच्चायोग को किया तलब

नियंत्रण रेखा पर जारी गोलाबारी एवं सीजफायर का उल्लंघन किए जाने को लेकर अपना विरोध दर्ज करने के लिए पाकिस्तान ने सोमवार को भारतीय उच्चायोग को तलब किया। पाकिस्तान ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सीमा पर बीएसएफ द्वारा की गई फायरिंग में रावलकोट में एक नागरिक की मौत हो गई। पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग को वर्ष 2003 में हुए समझौते की भी याद दिलाई। साथ ही पाकिस्तान ने सियालकोट और कसूर के इलाकों में भारी संख्या में सेना की तैनाती की है।

साइकिल से 79 देशों की यात्रा कर देबनाथ पहुंचे दुबई

देबनाथ ने 'अराउंड द व‌र्ल्ड आन बाइसाइकिल' अभियान की शुरुआत 2004 में एचआइवी एड्स के बारे में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से की थी। उनकी योजना वर्ष 2020 तक 191 देशों की यात्रा करने और भारतीय संस्कृति पर अनेक सेमिनार आयोजित करने की है। 15 अगस्त को वह सऊदी अरब पहुंचेंगे। जीव विज्ञान में स्नातक देबनाथ बताते हैं कि महज 422 रुपये के साथ उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत भारत से की। अपनी यात्रा के दौरान मिले लोगों के सहयोग से देबनाथ पश्चिम बंगाल में एक वैश्विक गांव की स्थापना करना चाहते हैं। यह एक ऐसी जगह होगी, जहां दुनियाभर के पारंपरिक घरों को एक ही परिसर में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा, कोलकाता में ऐसा पहला घर जिसे मैंने पीपुल हाउस का नाम दिया है, लगभग तैयार हो गया है। लोग यहां आकर एक सप्ताह के लिए रह सकते हैं। देबनाथ के दोस्त छह भाषाओं में उनका ब्लॉग संचालित करते हैं और फेसबुक पेज को अपडेट करते हैं।

सोढ़ी को खेल रत्न, विराट और सिंधू को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज विराट कोहली और नई बैडमिंटन सनसनी पीवी सिंधू को अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया है। वहीं निशानेबाजी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जलवा बिखेरने वाले निशानेबाज रोंजन सोढ़ी को खेल रत्न के लिए चुना गया है।

नहीं थम रहा बोल्ट का जादू, फिर कायम की बादशाहत

दीगू में हुई पिछली विश्व चैंपियनशिप में गलत शुरुआत के कारण अयोग्य घोषित हुए बोल्ट ने 9.77 सेकेंड का समय निकाला। गैटलिन 9.85 सेकेंड के साथ रजत पदक के हकदार बने, जबकि जमैका के कार्टर ने 9.95 सेकेंड के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।