एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs) 10 August, 2013

एसएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Hindi Current Affairs)

10 अगस्त 2013

खेमका की रिपोर्ट: रॉबर्ट वाड्रा ने जमीन सौदे में किया फर्जीवाड़ा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के कथित फर्जी जमीन सौदे का भूत उन्हें छोड़ने के लिए तैयार दिखाई नहीं दे रहा है। रॉबर्ट वाड्रा को नियमों का उल्लंघन करते हुए हरियाणा में जमीन दिए जाने के मामले में आईएएस अशोक खेमका ने अपनी जवाबी रिपोर्ट हरियाणा सरकार को सौंप दी है।

दिल्ली में फिर आतंकी हमले की आशंका

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर आतंकी संगठन एक बार फिर राजधानी दिल्ली को अपना निशाना बना सकते हैं। लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद की धमकी को ध्यान में रखते हुए इंटेलीजेंस ब्यूरो [आइबी] ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर किसी बड़े आतंकी हमले की आशंका जताई है।

हैदराबाद रैली से मोदी करेंगे चुनाव अभियान की शुरुआत

भाजपा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी 11 अगस्त को यहां युवा रैली के जरिये पार्टी के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। भाजपा ने मोदी की इस रैली के लिए पांच रुपये का टिकट रखा है। रैली से इकट्ठा होने वाला धन उत्तराखंड आपदा पीड़ितों की मदद के लिए दिया जाएगा।

30 साल बाद दुनिया में कहीं नहीं रहेगा ऊर्जा संकट

दक्षिण फ्रांस में नाभिकीय संलयन के जरिये बड़े पैमाने पर ऊर्जा तैयार करने के लिए विस्तृत वैज्ञानिक प्रयोग जल्द ही इंटरनेशनल थर्मोन्यूक्लियर एक्पेरिमेंटल रिएक्टर [आइटीइआर] में शुरू होने जा रहे हैं। सूर्य में पैदा होनी वाली ऊर्जा का प्रमुख कारण भी नाभिकीय संलयन ही है। इससे प्राप्त होने वाली ऊर्जा न केवल किफायती है बल्कि पर्यावरण अनुकूल भी है। साथ ही इससे बेहद कम रेडियोधर्मी कचरा उत्पन्न होता है। ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन भी नहीं होता है। लेकिन इस प्रक्रिया से प्राप्त होने वाली ऊर्जा को संभालना बहुत ही चुनौतीपूर्ण काम है। इसे हासिल करने में अभी तीस साल का समय और लग सकता है।

भारत को 145 होवित्जर तोपें बेचेगा अमेरिका

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने भारत को 145 होवित्जर तोपें बेचने के बारे में कांग्रेस (अमेरिकी संसद) को सूचित किया है।

मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि भारत सरकार ने कम वजन वाली लेजर इनर्शियल आर्टिलरी प्वाइटिंग सिस्टम (एलआइएनएपीएस) युक्त 145 एम777 होवित्जर तोपों की बिक्री और मरम्मत के लिए जरूरी कलपुर्जो, प्रशिक्षण के उपकरण, रखरखाव आदि के लिए अनुरोध किया है। इन तोपों की अनुमानित लागत 88.5 करोड़ डॉलर है। कांग्रेस को इस बारे में गत दो अगस्त को सूचित किया गया। एम777 होवित्जर तोपें सबसे पहले अफगानिस्तान के युद्ध में इस्तेमाल की गई।

सिंधू ने रचा इतिहास

भारत की नई स्टार पीवी सिंधू ने शुक्रवार को ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए महिला सिंगल्स में सातवीं वरीयता प्राप्त चीन की शिजियान वांग को लगातार गेमों में 21-18, 21-17 से हराकर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के साथ ही देश के लिए कांस्य पदक पक्का कर दिया। भारत ने इससे पहले इस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स का पदक नहीं जीता था।