दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री Study Kit for Delhi Police Constables HINDI Exam


दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए  अध्ययन सामग्री


प्रिय अभ्यर्थियों,
आज इस गलाकाट प्रतिस्पर्धा के दौर में,हर जगह,हर क्षेत्र में मारामारी है। बात अगर सरकारी नौकरी की हो तो प्रतिस्पर्धा और भी कड़ी हो जाती है। जैसा की आप सभी जानते हैं SSCPORTAL विगत तीन वर्षों से आप सबों को अंग्रेजी माध्यम में एक समग्र पाठ्यक्रम एवं मार्गदर्शन उपलब्ध करा रहा है। हमारे अध्ययन सामग्री की सफलता की दर करीब 70 % है। पिछले तीन वर्षों में हमारे समग्र मार्गदर्शन में करीब 3000 अभ्यर्थियों ने सफलता के झंडे गाड़े हैं| विगत कुछ वर्षों की सरकारी विज्ञप्तियों (VACANCIES) पर नजर डालें तो आप देखेंगे की सर्वाधिक संख्या SSC के विज्ञप्तियों की है,और उसी अनुपात में भीड़ भी।

मित्रों इस परीक्षा में अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम के छात्र लगभग समान संख्या में सम्मिलित होते हैं,लेकिन हिंदी माध्यम से तैयारी करने वाले छात्रों के साथ सबसे बड़ी समस्या विश्वसनीय अध्ययन सामग्री एवं सही मार्गदर्शन की है।

यूँ तो बाजार में हजारों पुस्तकें तैयारी के नाम पर बेची जा रही है लेकिन उनमें ना तो समग्रता है और ना ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण। एक तरह से ये सामग्री सिर्फ कागजों का बोझ बनकर रह जाती हैं और सफलता मृगमरीचिका लगती है।

आपकी इन्हीं समस्याओं और मांग को विचार में रखकर हमने आपको हिंदी माध्यम में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। मित्रों हमने इस बात का पूरा ध्यान रखा है की आपको पाठ्यक्रम के अनुसार सारी चीजें एक जगह मिलें | हमने व्यवस्थित तरीके से लगभग 600+ पृष्ठ में इस अध्ययन सामग्री को परीक्षोपयोगी बनाया है |

इसके अलावे आपको हमारे विशेषज्ञों का मार्गदर्शन भी निरंतर प्राप्त होता रहेगा। आप जितनी बार भी इसे पढ़ेंगे और अभ्यास करेंगे सफलता उतनी ही आपके करीब आती रहेगी ।

CLICK HERE TO CALL US

हमारी अध्ययन सामग्री में आप पाएँगे- 

  1. अध्यायवार M.C.Q

  2. गणित एवं तार्किक क्षमता को हल करने की सरल विधि

  3. अभ्यास प्रश्न

आप क्या प्राप्त करेंगे?

  • माध्यमः हिन्दी
  • 100 प्रतिशत पाठयक्रम
  • कुल 3 पुस्तिकायें (तार्किक क्षमता, सामान्य ज्ञान, गणित)
  • 600+ से अधिक पृष्ठ
  • हमारे विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन और सहायता

Pay Online (100% Safe)

Contents of Study Kit:

Booklet No

Subjects

Pages
1 तार्किक क्षमता 190
2 सामान्य ज्ञान 297
3 गणित 165
  Total Booklets - 3 600+

अध्ययन सामग्री की कीमत Price of Study Kit:

  • Rs. 3200, Rs. 1600 कूरियर शुल्क सहित (Including Courier Charges)

Syllabus of Constable Exam:

Computer based Written Examination (Date of Examination (04/03/2017).

Subject Number Of Questions Maximum Marks Time Allowed
Reasoning 35 35 Marks 90 minutes
General Knowledge/Current Affairs 50 50 Marks
Numerical Ability 15 15 Marks
Total 100 100  

NOTE :

  • Only those candidates who qualify in PE&MT will be allowed to appear in Computer Based Written Examination.
  • All candidates will have to undergo PE&MT examination.
  • Candidates are not permitted to use Mobile Phone, Calculators or any other electronic/electrical device. Candidates, therefore, MUST NOT bring Mobile Phone, Calculators or any other electronic / electrical device inside the Computer Based Written Examination premises. Possession of these items, whether in use or not, will be considered as “use of unfair means” in the Examination and appropriate action will be taken by the Commission against such candidates, as per extant policy of the Commission.
  • The Commission will not take cognizance of representations regarding the Question Paper of Computer Based Written Examination, received later than ten days after placement of answer keys on the website.
  • The date of Computer Based written examination is subject to change, in which event the new date will be notified through Newspapers, Commission’s websites and Admission Certificates for the examination.

हिंदी माध्यम की अध्यन सामग्री को हमारे विशेषज्ञों ने अपनी कड़ी मेहनत के द्वारा परीक्षोपयोगी बनाया हैं । इसमें आप वह सब कुछ पाएँगे जो दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के पाठ्यक्रम में है । हम अध्ययन सामग्री के अलावा आपको आपकी जरूरत के अनुसार दूर भाषिक (Telephone) मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराएँगे ।

आपकी सफलता की कामना में
टीम SSCPORTAL