(Jobs) Jharkhand SSC : Recruitment of 73 Scientific Assistant, Advertisement Number 04/2013

झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग

वैज्ञानिक सहायक

पद की रिक्तियों का विवरण:

वेतनमान :

Rs (9300-34800) ग्रेड पे-4200

आयु सीमा :

  1. न्यूनतम उम्र सीमा- 21 वर्ष
  2. अधिकतम उम्र सीमा:-

(i) अनारक्षित - 35 वर्ष
(ii) झारखण्ड के स्थानीय निवासियों के लिये उम्र सीमा निम्नवत् हैः-

(क) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला) - 40 वर्ष
(ख) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग अनुसूची 1 एवं पिछड़ा वर्ग अनुसूची 2 - 37 वर्ष
(ग) महिला (अनारक्षित, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग अनुसूची-1 एव पिछड़ा वर्ग अनुसूची- 2) -38 वर्ष

आवेदन पत्र को भेजना:

आॅनलाईन आवेदन को भरने के लिए दिए गये दिशा निदेश का अक्षरशः पालन करें। आवेदन पत्र में दी गई सूचनाओं से पूर्ण रूपेण संतुष्ट होने के पश्चात ही आवेदन पत्र को जमा करें। आवेदन पत्र भरने के लिए आयोग के वेवर्साइट www.jssc.in पर जाएँ एवं Online Application for SACE-2013 पर Click करे एवं आवेदन  पत्र भरें। एक या एक से अधिक पदों के लिए एक ही आवेदन पत्र भरे जायेगें जिसमें पदों का विकल्प देना होगा। विभिन्न पदों के लिए प्रतियोगिता परीक्षा के विषय के बारे में सूचना विवरणिका की कंडिका 9 में उल्लेखित है। जिन पद/पदों के लिए एक से अधिक विषयों का उल्लेख कंडिका 9 में है, वैसे पद/पदों के लिए अभ्यर्थी को उसी विषय में परीक्षा देनी होगी जिस विषय में उन्होंने स्नातोकोत्तर डिग्री प्राप्त की है।

परीक्षा शुल्क :

  • परीक्षा शुल्क रू 500 (पाँच सौ रूपये) देय है।
  • परीक्षा शुल्क में छूटः- राज्य के अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क रू 125 (एक सौ पच्चीस रूपये) देय है।
  • परीक्षा शुल्क बैंक आॅफ इंडिया के किसी भी शाखा पर बैंक चालान के माध्यम से देय है।
  • परीक्षा शुल्क जमा करने के चार दिनों के बाद आवेदक भरे हुए आवेदन का प्रिंटआउट वेबसाईट पर जाकर ले सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियाँ :

  • आॅन लाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि - 04.03.2014
  • आॅन लाईन आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तिथि - 03.04.2014
  • परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 03.04.2014

महत्वपूर्ण लिंक

Courtesy: JSSC