(अधिसूचना Notification) कर्मचारी चयन आयोग : कनिष्ठ हिंदी अनुवादक, कनिष्ठ अनुवादक, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक, और हिंदी प्राध्यापक - 2017

(अधिसूचना Notification) कर्मचारी चयन आयोग : कनिष्ठ हिंदी अनुवादक, कनिष्ठ अनुवादक, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक, और हिंदी प्राध्यापक - 2017

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कनिष्ठ हिन्दी अनुवादक, कनिष्ठ अनुवादक, वरिष्ठ हिन्दी अनुवादक और हिन्दी प्राध्यापक के पदों की संयुक्त भर्ती के लिए जून, 2017 माह में एक खुली प्रतियोगी कंप्यूटर आधरित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसके ब्यौरे निम्नानुसार:

कोड पद का नाम ग्रेड वेतन
केंद्रीय  सचिवालय राजभाषा सेवा (के.स.रा.भा.से।) में कनिष्ठ अनुवादक लेवल - 6 35400 -112400/- रुपए
बी रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) में कनिष्ठ अनुवादक लेवल - 6 35400 -112400/- रुपए
सी सशस्त्र सेना मुख्यालय (ए एफ  एच क्यू) में कनिष्ठ अनुवादक लेवल - 6 35400 -112400/- रुपए
डी अधीनस्थ कार्यालय, जिन्होंने कनिष्ठ अनुवादक/ कनिष्ठ हिन्दी अनुवादक के लिए कर्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के निदर्श भताê नियमों को स्वीकार किया हõ, में कनिष्ठ अनुवादक/कनिष्ठ हिन्दी अनुवादक लेवल - 6 35400 -112400/- रुपए
केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों /विभागों/कार्यालयों में वरिष्ठ हिन्दी अनुवादक लेवल - 7 44900 -142400/- रुपए
एफ अधीनस्थ कार्यालय, जिन्होंने कनिष्ठ अनुवादक/कनिष्ठ हिन्दी अनुवादक के लिए कर्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के निदर्श भताê नियमों को अभी तक स्वीकार नहाé किया हõ,में कनिष्ठ अनुवादक/कनिष्ठ हिन्दी अनुवादक लेवल - 6 35400 -112400/- रुपए
जी केन्द्रीय हिन्दी प्रशिक्षण संस्थान (के हि प्र सं) में हिन्दी प्राध्यापक लेवल - 8 47600 -151100/- रुपए

शैक्षिक योग्यता

पद कोड 'ए' से 'डी' के लिए

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री स्तर पर आनिवार्य या वõकल्पिक विषय अथवा परीक्षा के माध्यम के रुप में अंग्रेजी के साथ हिन्दी में मास्टर डिग्री; या

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री स्तर पर आनिवार्य या वõकल्पिक विषय अथवा परीक्षा के माध्यम के रुप में हिन्दी के साथ अंगे्रजी में मास्टर डिग्री ; या

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री स्तर पर आनिवार्य अथवा वõकल्पिक विषय के रूप में अथवा परीक्षा के माध्यम के रुप में अंगे्रजी तथा हिन्दी माध्यम से हिन्दी अथवा अंग्रेजी को छोüडकर किसी भी विषय में मास्टर डिग्री ; या

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री स्तर पर आनिवार्य अथवा वõकल्पिक विषय के रूप में अथवा परीक्षा के माध्यम के रुप में हिन्दी तथा अंग्रेजी माध्यम से हिन्दी अथवा अंग्रेजी को छोüडकर किसी भी विषय में मास्टर डिग्री ; या

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री स्तर पर आनिवार्य अथवा वõकल्पिक विषय के रूप में हिन्दी अथवा अंगे्रजी विषय के साथ अथवा उनमें से एक परीक्षा के माध्यम के रूप में और अन्य आनिवार्य तथा वõकल्पिक विषय के रुप में हो, हिन्दी अथवा अंग्रेजी को छोüडकर किसी भी विषय में मास्टर डिग्री ; और

हिन्दी से अंग्रेजी और विलोमत: अनुवाद में मान्यताप्राप्त डिप्लोमा अथवा प्रमाणपत्र पाठ¿ा‰ाŠम अथवा भारत सरकार के उप‰ाŠम सहित केन्द्रीय अथवा राज्य सरकार के कार्यालयों में हिन्दी से अंग्रेजी और विलोमत: अनुवाद कार्य में 02 वर्ष का अनुभव

पद कोड 'ई' के लिए (केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/कार्यालयों में वरिष्ठ हिन्दी अनुवादक)

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री स्तर पर आनिवार्य या वõकल्पिक विषय अथवा परीक्षा के माध्यम के रुप में अंग्रेजी के साथ हिन्दी में मास्टर डिग्री; या

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री स्तर पर आनिवार्य या वõकल्पिक विषय अथवा परीक्षा के माध्यम के रुप में हिन्दी के साथ अंगे्रजी में मास्टर डिग्री ; या

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री स्तर पर आनिवार्य अथवा वõकल्पिक विषय के रूप में अथवा परीक्षा के माध्यम के रुप में अंगे्रजी तथा हिन्दी माध्यम से हिन्दी अथवा अंग्रेजी को छोüडकर किसी भी विषय में मास्टर डिग्री ; या

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री स्तर पर आनिवार्य अथवा वõकल्पिक विषय के रूप में अथवा परीक्षा के माध्यम के रुप में हिन्दी तथा अंग्रेजी माध्यम से हिन्दी अथवा अंग्रेजी को छोüडकर किसी भी विषय में मास्टर डिग्री ; या

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री स्तर पर आनिवार्य अथवा वõकल्पिक विषय के रूप में हिन्दी अथवा अंगे्रजी विषय के साथ अथवा उनमें से एक परीक्षा के माध्यम के रूप में और अन्य आनिवार्य तथा वõकल्पिक विषय के रुप में हो, हिन्दी अथवा अंग्रेजी को छोüडकर किसी भी विषय में मास्टर डिग्री ; और

हिन्दी से अंग्रेजी और विलोमत: अनुवाद में मान्यताप्राप्त डिप्लोमा अथवा प्रमाणपत्र पाठ¿ा‰ाŠम अथवा भारत सरकार के उप‰ाŠम सहित केन्द्रीय अथवा राज्य सरकार के कार्यालयों में हिन्दी से अंग्रेजी और विलोमत: अनुवाद कार्य में 03 वर्ष का अनुभव

आयु सीमा:

01.01.2017 को 30 वर्ष से आधिक नही

पाठ्यक्रम (Syllabus)

यह परीक्षा 15।06।2017 को आयोजित की जाएगी और इसमें दो प्रश्न-पत्र होंगे ý इन प्रश्नपत्रों के ब्यौरे निम्नानुसार ह

आवेदन शुल्क :-

100/-रुपए (केवल एक सौ रुपए)

आवेदन कैसे करें

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

आधिकारिक सूचना के लिए यहां क्लिक करें

Study Kit for SSC JHT Exam

Courtesy: SSC