(Jobs) Recruitment of Sub Inspectors in Bihar Staff Selection Commission: 2011

Bihar Staff Selection Commission, Govt. of Bihar

बिहार कर्मचारी चयन आयोग,

पो0-वेटनरी कालेज, पटना-14

एस0एल0पी0 संख्या-1240-1244/2011 के न्याय निर्णय से आच्छादित अभ्यर्थियों के लिए आरक्षी अवर निरीक्षक के पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन

(विज्ञापन संख्या-0511)

आरक्षी अवर निरीक्षक (वेतनमान-9300-34800) के 299 रिक्त पदों पर माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा सिविल अपील संख्या-1240-1244/2011 में दिनांक-02.02.2011 को पारित आदेश के अनुपालन के क्रम में नियुक्ति हेतु 223 याचिकाकत्र्ताओं से विहित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं ।

1. रिक्तियों की संख्या आरक्षण कोटिवार निम्नलिखित है:-
अनुसूचित जाति - 47
अनुसूचित जनजाति - 04
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग - 54
पिछड़ा वर्ग - 37
पिछड़ा वर्ग की महिला - 08
सामान्य - 149
योग - 299

पदों के बारे में विवरण यथा वेतनमान, शैक्षणिक योग्यता, पात्रता, मानदण्डों आयु सीमा, आरक्षण, आवेदन शुल्क एवं परीक्षा शुल्क एवं अनुदेशों आदि का विस्तृत विवरण आयोग के Website: http://bssc.bih.nic.in पर प्रकाशित है ।

How To Apply

उपर्युक्त के संबंध में इच्छुक उम्मीदवार आयोग के वेबसाईट से विस्तृत विज्ञापन एवं आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं । पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र केवल निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट से इस प्रकार भेजें कि दिनांक-28.07.2011 की संध्या 05.00 बजे तक सचिव, बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पो0-वेटनरी काॅलेज, पटना-800014 को अवश्य प्राप्त हो जाये । हाथों-हाथ अथवा अन्य किसी माध्यम से भेजे गये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे । आवेदन पत्र की प्राप्ति में विलम्ब के लिए आयोग जिम्मेवार नहीं होगा ।

Web Site : http://bssc.bih.nic.in

Click Here For More Details

Last Date: 28.07.2011

Courtesy: bssc.bih.nic.in