(Notification) अधिसूचना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग इन्टर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा - 2014 (विज्ञापन संख्या-06060114 )

(Notification) अधिसूचना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग इन्टर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा - 2014 (विज्ञापन संख्या-06060114 )

बिहार कर्मचारी चयन आयाेग द्वारा इन्टर स्तरीय पदों पर नियुक्ति हेतु प्रथम इन्टर स्तरीय परीक्षा आयाेजन हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं । प्रतियोगिता परीक्षा दो चरणाें में आयोजित की जायेगी । प्रथम चरण प्रारंभिक परीक्षा का तथा द्वितीय चरण मुख्य परीक्षा का होगा । यह प्रतियाेगिता परीक्षा दो श्रेणी के पदो के लिए आयोजित की जायेगी । श्रेणी-(।) के पदाें पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा के अतिरिक्त शारीरिक क्षमता जॉंच भी होगी । श्रेणी-(ठ) के पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी तथा जिन पदाें के लिए व्यावहारिक परीक्षा निधार्रित है, उन पदों लिए लिखित परीक्षा के अतिरिक्त अलग से नियमानुसार व्यावहारिक परीक्षा भी आयोजित की जायेगी । श्रेणी-(ठ) के पदाें के लिए शारीरिक क्षमता जॉंच की आवश्यकता नहीं होगी ।

Post Details:

 श्रेणी (A) शारीरिक क्षमता जॉंच वाले पद :-

विभागाें से प्राप्त रिक्तियों की स्थिति निम्न प्रकार से हैः-

श्रेणी(B): वैसे पद जिन पर नियुक्ति हेतु शारीरिक  क्षमता जॉंच की आवश्यकता नही :-

विभागाें से प्राप्त रिक्तियों की स्थिति निम्न प्रकार से हैः-



Age Limit (आयु-सीमा):

न्यूनतम आयु- 18 (अठारह) वर्ष ।

अधिकतम आयु-

(1) अनारक्षित (पुरूष)-37 वर्ष ।
(2) पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला)-40 वर्ष ।
(3) अनारक्षित (महिला)-40 वर्ष ।
(4) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला)-42 वर्ष ।

Qualification Eligibility (न्यूनतम् शैक्षणिक याेग्यता) :-

प्रारंभिक परीक्षा के लिए आॅनलाईन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक अभ्यथिर्याें को इन्टर उर्त्तीण होना आवश्यक है । जिन अभ्यर्थियों का परीक्षाफल उक्त तिथि तक प्रकाशित नहीं हुआ हो, वे इस परीक्षा के लिए अयाेग्य होंगे ।

Examination Fee (परीक्षा शुल्क (प्रारंभिक परीक्षा) :-

अनारक्षित/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क के लिए तीन सौ रूपये (300/-) का तथा मात्र वे उम्मीदवार जाे बिहार के स्थायी निवासी हैं तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के भी हैं, 75/- (पचहत्तर रूपये) परीक्षा शुल्क बैंक चालान भारतीय स्टेट बैंक के किसी शाखा में जमा करेंगे । बिहार राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 300/- (तीन सौ रूपये) निर्धारित है । चालान जमा करने के संबंध में विस्तृत अनुदेश एवं चालान की प्रति आयाेग के वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसे डाउनलोड कर अभ्यर्थी उपयाेग में लायेंगे । अभ्यर्थी चालान की अभ्यर्थी चालान की B.S.S.C COPY अपने पास सुरक्षित रखेंगे तथा अपने पास सुरक्षित रखेंगे तथामुख्य परीक्षा के परिणाम के पश्चात प्रमाण- मुख्य परीक्षा के परिणाम के पश्चात प्रमाण- मुख्य परीक्षा के परिणाम के पश्चात प्रमाण-पत्रों की पत्रों की जाँच के समय मांग किये जाने पर प्रस्तुत करेंगे । जाँच के समय मांग किये जाने पर प्रस्तुत करेंगे ।निधा र्रित शुल्क का चालान भारतीय स्टेट बैंक के किसी भी शाखा में दिनांक-02.09.2014 से 08.10.2014 तक बैंक के कार्यावधि में जमा किया जा सकेगा ।

Exam Pattern (परीक्षा पैटर्न):

उपर्युक्त सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा उपर्युक्त सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा दो चरणें में ली जाएगी ।

1.प्रारंभिक परीक्षाः प्रारंभिक परीक्षा में एक पत्र सामान्य ज्ञान (प्रारंभिक) का हाेगा जिसके निम्नांकित विषय होंग :-

(क) सामान्य अध्ययन-प्रश्नों की संख्या-50 हाेगी ।
(ख) सामान्य विज्ञान एवं गणित-प्रश्नों की संख्या-50 होगी ।
(ग) मानसिक क्षमता जाँच (Comprehension/Logic/Reasoning/Mental Ability)- प्रश्नों की संख्या-50 होगी ।

प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे । प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक निर्धारित है तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटाैती की जाएगी । परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट की होगी । प्रारंभिक परीक्षा में भाषा का माध्यम हिन्दी/अंग्रेजी हाेगा । अगर हिन्दी एवं अंग्रेजी के प्रश्न पत्रों में काेई भिन्नता होगी ताे अंग्रेजी के प्रश्न ही मान्य होंगे ।

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथि):-

  • ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि :01.09.2014

  • ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि :11.10.2014

Click Here For Official Notification

Courtesy: BSSC