(Jobs) Recruitment of Animal Husbandry Officers at Animal and Fisheries Resource Department, Patna : 2011

बिहार सरकार पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
नया सचिवालय, विकास भवन, पटना ।

बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के द्वारा यथा उल्लेखित प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी के रिक्त 121 पदों पर संविदा के आधार पर, अधिकतम एक वर्ष तक के लिए नियोजन करने हेतु अनुसूचित जाति / अत्यन्त पिछड़े वर्गों के पुरूष एवं महिला एवं पिछड़े वर्ग की महिला कोटि के सुयोग्य उम्मीदवारों से विहित प्रपत्रा में आवेदन पत्रा आमंत्रित किये जाते हैं । इस नियोजन के लिए विशेष विवरण निम्नांकित है.

पद का नाम: प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी

पदों की संख्या: 121

पारिश्रमिक की राशि: रु0 22500/- प्रति माह के नियत दर पर ।

योग्यता:

  • पशु चिकित्सा विज्ञान में B.V.Sc एवं A.H डिग्री ।
  • 6 माह का इटर्नशीप प्रशिक्षण ।
  • भारतीय पशु चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1984 की धारा 30 के तहत बिहार पशु चिकित्सा परिषद्, पटना से निबंधित होना तथा काउसलिंग की तिथि को उसकी मूल प्रति दिखाना अनिर्वाय होगा।

आयु सीमा :

उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा (दिनांक 01.06.2011 को):-अनुसूचित जाति (पुरूष एवं महिला)-42 वर्ष, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला)-40 वर्ष, पिछड़े वर्ग की महिलाएॅ-40 वर्ष

आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि एवं प्राप्ति स्थान/ पता :

आवेदन पत्रा विहित प्रपत्रा में पूर्णरूपेण सूचनाओं एवं अभिलेखों के साथ स्वपता अंकित बन्द लिफाफे में निम्नांकित पते पर डाक से अथवा राज्य समन्वयक, बी.एल.डी.ए. के कार्यालय (पता नीचे अंकित ) में हाथों-हाथ जमा की जा सकती है। आवेदक निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट/ कुरियर सेवा से भी अपना आवेदन भेज सकते हैं किन्तु यह उनकी जवाबदेही होगी कि निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय (दिनांक 20.07.2011 के 4.00 बजे अपराह्न) तक आवेदन प्राप्त हो जाय। निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।

आवेदन पत्रा भेजने का पताः-
राज्य समन्वयक, बी.एल.डी.ए.,
फ्रोजेन सीमेन बैंक-कम-बुल स्टेशन, बिहार वेटनरी काॅलेज के बगल में,
पटना एयरपोर्ट के पास, पटना-800014.

Website: http://ahd.bih.nic.in

Click Here For More Details

Last Date: 20 July 2011